नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, का. सं.। राजधानी की जिला अदालतों में गुरुवार को अधिवक्ताओं की हड़ताल से न्यायिक कामकाज ठप रहा। हड़ताल गुरुग्राम एसटीएफ की ओर से अधिवक्ता विक्रम सिंह को हत्या के एक मामले में कथित रूप से फंसाए जाने के विरोध में की गई थी। हड़ताल के चलते अधिकतर मामलों की सुनवाई स्थगित हो गई। राउज एवेन्यू कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता विजय बिश्नोई ने बताया कि जिला अदालतों की समन्वय समिति ने चार नवंबर को बैठक कर हड़ताल का फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि वकील और उसके मुवक्किल के बीच बातचीत पूरी तरह गोपनीय होती है। अधिवक्ता को झूठा फंसाना वकीलों की स्वतंत्रता और पेशे के अधिकार का मामला है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी गिरफ्तारी की निंदा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...