गुमला, सितम्बर 17 -- गुमला। जिला मुख्यालय से सटे सिसई रोड स्थित डुमरटोली निवासी 53 वर्षीय अधिवक्ता मनोहर सुमन बाड़ा की मौत कुएं में डूबने से हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है।जानकारी के अनुसार मनोहर सुमन शाम को घर से थोड़ी दूर जाने की बात कहकर निकले थे। उसी दौरान उनकी पत्नी इमरसिया सेतेम होरो सब्जी खरीदने बाजार चली गई थीं। जब वे लौटीं तो पति घर पर मौजूद नहीं थे। देर रात तक परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।मंगलवार सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कुएं में शव देखा गया। ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान अधिवक्ता मनोहर सुमन बाड़ा के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...