आगरा, जुलाई 31 -- सीजेएम की कोर्ट ने अज्ञात कांवड़ियों के विरुद्ध मारपीट करने व वाहन में तोड़फोड़ करने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। शहर के दीनदयालपुरम कोलोनी निवासी सतेंद्र पाल सिंह बैस ने बताया कि गत 13 जुलाई शाम छह बजे वह अपनी पुत्री के साथ शहर में कार से जा रहे थे। बिलराम गेट चौराहा से जैसे ही उन्होंने अपनी कार बारहद्वारी की ओर मोड़ी तो डाक कांवड़ ले जा रहे अराजक कांवड़ियों ने उनकी कार पर डंडों से हमला कर दिया। जिसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। कांवड़ियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ अभद्रता भी की। सतेंद्र पाल जब शहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर देने पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद उन्होंने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर एफआईआ...