अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मोहन नगर में घर के बाहर खड़ी अधिवक्ता की कार से शातिर ने रुपए व सामान पार कर दिया। मोहन नगर निवासी सुमंत किशोर सिंह अधिवक्ता हैं। घर के बाहर उनकी कार खड़ी थी। तभी मोहल्ले के ही एक युवक ने कार का शीशा तोड़ दिया। कार में रखे 250 रुपए और अन्य सामान पार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दीपांशू उर्फ मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...