औरैया, नवम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक के साथ रुपये मांगने को लेकर मारपीट और जान से मारने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित जितेन्द्र सिंह पाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह सात नवंबर की सुबह मोटरसाइकिल से कचहरी जा रहा था। जब वह बंबा की पटरी नारायणपुर होते हुए आशा पांडे के घर के पास बंबा की पटरी पर सुबह करीब 10 बजे पहुंचा, तभी मोहल्ले के मुकेश, अरविंद, राम अवतार, दीपक पुत्र नामालूम और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाइक रोक ली। आरोप है कि इन लोगों ने उससे रुपये मांगने शुरू कर दिए। विरोध करने पर मुकेश ने उसके गले में गमछा डालकर कस दिया और जान से मारने का प्रयास किया। इसी दौरान मोहल्ले के रामावतार पाल निवासी गोविंद नगर ...