छपरा, फरवरी 22 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता कानून संशोधन 2025 के खिलाफ कोर्ट कैंपस स्थित राजेंद्र स्मारक के पास विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जतायी। इसके बाद विधि मंडल के प्रांगण में एक बैठक आयोजित कर इस बिल को वापस करने के लिए संघर्ष का ऐलान किया। अध्यक्षता जिला विधि मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष सियाराम सिंह ने की। अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार इस विल को वापस करने में कोताही बढ़ती तो संपूर्ण न्यायिक कार्य का अधिवक्ता बहिष्कार करेंगे। अधिवक्ता राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि यह बिल लोकतंत्र पर कुठाराघात करने का समान है। अधिवक्ता संतोष पांडे ने कहा कि जब तक इस बिल को वापस नहीं किया गया तब तक लड़ाई जारी रहेगी। अधिवक्ता सियाराम सिंह ने कहा कि अधिवक्ता न्यायपालिका का स्तंभ है और इनके खिलाफ लाय...