भभुआ, नवम्बर 20 -- दोनों ओर से भभुआ थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर, पुलिस कर रही जांच शहर के बेलवतिया पोखरा के पास मारपीट होते देख लोगों की जुट गई भीड़ भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बकाया पैसा के लेनदेन को लेकर बुधवार की शाम सिविल कोर्ट के अधिवक्ता और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के एक कैशियर के बीच जमकर मारपीट हुई। शहर के बेलवतिया पोखरा के समीप हुई इस मारपीट के दौरान काफी लोग जुट गए। दोनों पक्षों की ओर से नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ जानलेवा हमला करने, मारपीट और जातिसूचक शब्द का प्रयोग और गाली-ग्लौच करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में भभुआ व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता गवई मुहल्ला निवासी काशीनाथ पांडेय ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि वह बुधवार की शाम 5 बजे कोर्ट से निकलकर घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी ने फोन कर बताया कि उन्ह...