काशीपुर, सितम्बर 6 -- काशीपुर, संवाददाता। पिता-पुत्र ने अधिवक्ता पर पैसे उधार लेने के कागजात बनाने के नाम पर धोखे से जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया है। वहीं पिता-पुत्र पर अधिवक्ता ने भी एक जमीन को दो लोगों को बेचकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरवरखेड़ा मल्होत्रा फार्म निवासी 62 वर्षीय रघुवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहल्ला आर्यनगर निवासी अधिवक्ता वरुण शर्मा ने कर्ज देने के नाम पर उनकी जमीन धोखे से अपने नाम करा ली। बताय कि अक्तूबर 2022 में उन्हें आठ लाख रुपये की जरूरत थी। उन्होंने अधिवक्ता वरुण को दस लाख रुपये का चेक दिया, जिसमें से अधिवक्ता ने दो लाख रुपये पहले ही ब्याज के रूप में काट लिए। अधिवक्ता ने पढ़ा-लिखा कम होने का फायदा उठाते ह...