वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी। चौक निवासी अधिवक्ता अक्षय कुमार ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि वह बुधवार रात परिवार के साथ कार से लालपुर के विष्णुपुरम कॉलोनी जा रहे थे। इसी दौरान कार से आए दो युवकों ने जानबूझकर उनके वाहन में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक पीछा करते हुए आगे आ गए और जबरन कार रोक ली। बाहर निकालकर मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में कई अन्य युवक भी पहुंच गए और सभी ने मिलकर हमला किया। उनकी दोनों बहनों के साथ भी मारपीट की, उनको जान से मारने की धमकी दी। कार का शीशा तोड़ दिया। ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमला किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...