चंदौली, नवम्बर 9 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर में निर्माणाधीन फोर लेन की जगह सिक्स लेन सड़क की मांग कर रहे नगर के अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक को शुक्रवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए उन्हें पुलिस ने घर पर रोक लिया। अधिवक्ता ने बताया कि रात करीब आठ बजे से ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स उनके सर्कस रोड चंधासी स्थित आवास तैनात कर दी गई। पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया कि जब तक प्रधानमंत्री वाराणसी में हैं, आप घर से बाहर नहीं निकलेंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रहे रामजी गुप्ता को भी पुलिस ने घर से बाहर नहीं निकलने दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अपने देश में अपने ही प्रधानमंत्री से हमें मिलने नहीं दिया जा रहा है। संतोष कुमार पाठक ने कहा कि जब वे प्रधानमंत्र...