मैनपुरी, जुलाई 19 -- कोर्ट की तारीख पर गए अधिवक्ता और उनके पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद तथा 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में अधिवक्ता और उनके पुत्र पर हमला हुआ। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यदुवंशनगर निवासी रमेश बाबू यादव एडवोकेट पुत्र रघुनाथ सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि 18 जुलाई को अपर मुख्य दंडाधिकारी प्रथम के कोर्ट में बयान दर्ज करने की तारीख थी। वह तथा उसका पुत्र अभिषेक कोर्ट में मौजूद थे और वहां मौजूद पुलिस को बता रहे थे कि गुंडातत्व के लोग उनके पुत्र के पीछे पड़े हैं। वह उसके पुत्र की मारपीट कर सकते हैं। तभी वहां सुरेशचंद्र एडवोकेट पुत्र पहुंचीलाल निवासी वंशीगौहरा तथा उनके जूनियर ...