जौनपुर, नवम्बर 20 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के बटनहित गांव निवासी तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं चार बार मछलीशहर के प्रमुख रहे 90 वर्षीय केदारनाथ यादव का बुधवार की रात प्रयागराज में इलाज के दौरान निधन हो गया। गुरुवार की सुबह निधन की सूचना मिलते ही तहसील अधिवक्ताओं में शोक की लहर हो गई। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता एवं स्थानीय लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शव यात्रा में शामिल हुए। तहसील सभागार में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किए। सर्व सम्मति से दो दिन तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। शोक सभा में महामंत्री नंदलाल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अ...