मऊ, फरवरी 28 -- मधुबन। तहसील अधिवक्ता संघ के वकीलों ने गुरुवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता एक्ट में प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय से नारेबाजी करते हुए मधुबन कस्बा में उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार को अधिवक्ता एक्ट 2025 तत्काल वापस लेना चाहिए। यह अधिवक्ताओं के हित के विरोध में है। अधिवक्ताओं पर मुकदमा, जुर्माना आदि का प्रावधान न्याय प्रक्रिया को सुचारू रूप संचालित होने में बाधा उत्पन्न करेगा। मंत्री बीरेन्द्र कुमार यादव का कहना है कि प्रस्तावित बिल उनके हितों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अधिवक्ता विरोधी कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वरिष्...