बोकारो, फरवरी 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने देश भर के अधिवक्ताओं को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है। इस बाबत इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा पूरे देश भर के अधिवक्ता संगठनों खास कर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स की ओर से किए गए संगठित आंदोलन और मजबूत विरोध के फलस्वरूप सरकार को अधिवक्ता संशोधन विधेयक वापस लेना पड़ा। यह अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता और न्याय प्रणाली की निष्पक्षता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण जीत है। हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं और सरकार से अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में ऐसे किसी भी कानून को लागू करने से पहले अधिवक्ता समुदाय से व्यापक परामर्श किया जाए। यह आंदोलन अधिवक्ताओं की एकजुटता और उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मौके पर अधिवक्ता अतुल...