अयोध्या, नवम्बर 29 -- बीकापुर। बीकापुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता उमा दत्त वर्मा के निधन की सूचना से क्षेत्र के अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। बीती रात उनके निधन की जानकारी मिलते ही बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है। बार एसोसिएसन के अध्यक्ष अवधराम यादव और मंत्री देवी दयाल मिश्र ने वर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना अधिवक्ता समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। निधन की खबर मिलते ही ओम प्रकाश तिवारी,प्रमोद शर्मा,राम संजीवन पांडे,बैजनाथ तिवारी,केके राय सहित अनेक अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...