प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 18 -- फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर वकालत करने के आरोपों में फरार यूपी के कानपुर का 25 हजार के इनामी अधिवक्ता आशीष शुक्ला को एसटीएफ ने नैनीताल से उठा लिया। बुधवार को उसे गिरफ्तार करने के बाद कानपुर लाया जा रहा है। बार एसो. के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने अधिवक्ता आशीष के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उन्होंने फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर विधि स्नातक की डिग्री हासिल की है। पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचना से संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मुकदमे में आशीष को इस शर्त के साथ अग्रिम जमानत मिली थी कि यदि आवेदक को मूल शैक्षणिक दस्तावेज पेश करने के लिए तलब किया जाता है या नोटिस दिया जाता है तो वह सभी प्रमाण पत्र विवेचक को दिखाएगा। यह भी पढ़ें- कोहरे में ड्राइव के दौ...