अंबेडकर नगर, जून 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रवीण कुमार गिरि ने जनपद न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए और वादकारियों से वार्ता भी की। कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्रा की अध्यक्षता एवं सचिव विशाल कुमार सिंह की ओर संचालित स्वागत समारोह में बार एसोसिएशन के अनुरोध पर कचहरी के पूर्वी दीवाल पर पूर्व में स्थापित रहे छोटे गेट को पुन: खोलने का आश्वासन दिया। न्यायमूर्ति ने मौके पर उस स्थान का निरीक्षण भी किया जहां पर पूर्व में छोटा गेट लगा था और उससे अधिवक्ता एवं वादकारी आवागमन करते थे। करीब एक घंटे से अधिक के सम्बोधन में उन्होंने अधिवक्ताओं को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने का भ...