जौनपुर, जून 11 -- मछलीशहर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ एवं उपजिलाधिकारी न्यायिक पवन सिंह की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने दोनों न्यायालयों का अनिश्चित काल के लिए बहिष्कार का निर्णय लिया और तहसील में जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल की अध्यक्षता में अधिवक्ता भवन में बैठक बुलाई गई। अधिवक्ताओं ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं को दोनों न्यायालयों में अधिकारियों के कृत्यों से अपमानित होना पड़ता है। पूर्व में सुनी सैकड़ों पत्रावलियों में महीनों बाद भी आदेश नहीं आया। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24 एवं धारा 116 के अतिरिक्त अन्य धाराओं के वादों की सुनवाई नहीं होती। तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है। तहसील परिसर में अधिवक्ताओं वादकारियों के लिए शुद्ध पेय जल, शौचालय की व्यवस्था नहीं है। जनता दर्शन में शिकायतों का कोई न...