फतेहपुर, अगस्त 9 -- बिंदकी। तहसील परिसर में कई समस्याओं को लेकर अधिवक्ता चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहे। अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि जब तक समस्याएं हल नहीं होगी अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर कक्ष में खतौनी की फीडिंग समय से न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एसडीएम कोर्ट का स्थान बिना अधिवक्ता संघ और अधिवक्ताओं के विश्वास में लिए परिवर्तित किया गया है यह उचित नहीं है। यदि एसडीएम कोर्ट का स्थान बदल गया है तो अधिवक्ता संघ और अधिवक्ताओं विश्वास में लेना चाहिए था बताना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यहां सुरेश सिंह चौहान एडवोकेट अरुण कुमार बाजपेई महेंद्र कुमार देवनारायण दीक्षित लक्ष्मी नारायण लोकेंद्र पाल सिंह सूरत सिंह...