जमुई, फरवरी 26 -- अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन के लिए प्रस्तावित बिल के विरोध में अधिवक्ताओं ने निकाला मार्च अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन के लिए प्रस्तावित बिल के विरोध में अधिवक्ताओं ने निकाला मार्च फोटो-15,16 : प्रस्तावित बिल के विरोध में प्रदर्शन करते अधिवक्ता जमुई, नगर संवाददाता केंद्र सरकार ने अधिवक्ता अधिनियम,1961 में संशोधन के लिए जो प्रस्तावित ड्रॉफ्ट तैयार किया है, उसके खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी को लेकर दो दिन से हड़ताल पर रह रहे अधिवक्ताओं ने मंगलवार को शहर में मार्च निकालकर प्रस्तावित बिल पर विरोध जताया। मार्च व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित विधिक संघ कार्यलय से संघ के अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में निकली और महाराजगंज, थाना चौक, बोधवन तालाब चौक व सदर अस्पताल रोड होते हुए कचहरी चौक स्थित...