संभल, फरवरी 22 -- जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने सरकार द्वारा लाए गए अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2025 का पुरजोर विरोध किया। कलक्ट्रेट पर नारेबाजी की गई। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर दीपक चौधरी को सौंपा गया। संशोधन बिल को रद्द कर अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर आंदोलन को भी चेताया गया। बार अध्यक्षा अलका गोस्वामी ने कहा कि अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल संविधान की आधारभूत संरचना पर हमला करने की नीयत से लाया गया है। इससे अधिवक्ताओं की स्वायत्ता व स्वतंत्रता खतरे में आ जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बिल का पुरजोर विरोध करते हुए निरस्त करने की मांग की गई है। साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी की गई है। यदि मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो अधिवक्ता सड़कों पर उतरकर बड़...