बदायूं, फरवरी 22 -- जिले की सभी तहसीलों ने अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन करते हुये संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, 10 लाख क्लेम देने की मांग की। जिला बार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम वित्त को सौंपा। एडीएम वित्त को सौंपे ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। इसके साथ ही अधिवक्ताओं को 10 लाख रुपये का मेडीक्लेम और बीमा राशि की मांग की है। जिला बार के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा, अधिवक्ताओं को ऑफीसर ऑफ द कोर्ट का दर्जा प्राप्त है। अधिवक्ताओं को न्याय के रथ का पहिया माना जाता है। केंद्रीय विधि मंत्री अधिवक्ताओं के लिए मेडीक्लेम,जीवन बीमा प्रदान करने की घोषणा कर चुकें हैं। इसके बाबजूद वकील अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की रा...