चंदौली, फरवरी 22 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश लामबंद है। शुक्रवार को बार काउंसिल के आह्वान पर सकलडीहा संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सुबह तहसील परिसर में जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी किया। पूरे दिन कार्य से विरत रहे। अंत में एसडीएम अनुपम मिश्रा को विधि एवं न्याय मंत्री के संम्बोधित ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार इस अधिनियम से उनके अधिकारों को खत्म करना चाहती है। जिसे कभी बर्दाश्त नही किया जाएगा। प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन वकीलों के अधिकारों को पूरी तरह समाप्त करना चाहती है। अधिवक्ताओं और आमजनमानस के बिल्कुल विपरीत है। इसके साथ ही संविधान के मूल भावना के भी विपरीत है। कहा कि इस संशोधन के जर...