अल्मोड़ा, फरवरी 25 -- अधिवक्ता अधिनियम 1961 में प्रस्तावित संशोधन विधेयक का रानीखेत के अधिवक्ता संघ ने भी विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर यूसीसी में विवाह, वसीयत पंजीकरण को शामिल करने का भी विरोध जताया। अधिवक्ताओं ने कहा कि संशोधित विधेयक के अध्ययन से साफ है कि इसमें अधिवक्ताओं के कल्याण और उनकी सुरक्षा का कोई प्रावधान नहीं है। उनके अधिकार, स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकारों पर अंकुश लगाया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने सरकारी हस्तक्षेप का घोर विरोध किया और विधेयक को तत्काल वापस लेने की मांग उठाई। दूसरी तरफ यूसीसी में विवाह और वसीयत पंजीकरण को शामिल करने पर आपत्ति जताई गई। कहा कि संपत्ति उत्तराधिकार अधिनियमों के जटिल प्रावधान और इस प्रक्रिया के आनलाइन करन...