औरंगाबाद, फरवरी 23 -- जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद में शनिवार को अधिवक्ताओं की आम सभा अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसका संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया। कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने साल भर के वार्षिक आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। जिला विधिक संघ, औरंगाबाद के अधिवक्ता कल्याण कोषांग के अध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह और सचिव बागेश्वरी प्रसाद ने साल भर के खर्च और बचत की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई। आम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 फरवरी को जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने बताया कि अधिवक्ता अधिनियम 1961 में प्रस्तावित संशोधन का अधिवक्ता समाज विरोध करता है। महासचिव जगनरायण सिंह ने कहा कि यह संशोधन अधिवक्ताओं के लिए हानिकारक है। यह उनकी स्वतंत...