जौनपुर, फरवरी 26 -- जौनपुर,संवाददाता। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दीवानी बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव और कलक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष घनश्याम सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को वकीलो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रजिस्ट्री आफिस व कोषागार का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। तहसीलों में भी न्यायालयों में तालाबंदी कराते हुए अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं के आंदोलन के चलते गांव से आए फरियादी मायूस होकर वापस लौट गए। सुबह अध्यक्ष घनश्याम सिंह और महामंत्री मनोज कुमार मिश्र की मौजूदगी में सभी अधिवक्ता एकजुट होकर न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए रजिस्ट्री कार्यालय व कोषागार को घेर लिए। जुलूस की शक्ल में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता भी पहुंच गए। अध्यक्ष और मंत्र...