चतरा, अक्टूबर 13 -- चतरा विधि संवाददाता। व्यवहार न्यायालय के सभागार में रविवार को ई-कोर्ट फाइलिंग ट्रेनिंग में अधिवक्ताओ ने भाग लिया। ई-कोर्ट फाइलिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी मास्टर ट्रेनर सूरज अग्रवाल और अधिवक्ता समर संकल्प ने दिया। बताया की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यह ई-कोर्ट फाइलिंग प्रोजेक्ट लाया गया है, जो अगले भविष्य में कोर्ट को पेपर लेस किया जाएगा। कोर्ट का काम डिजिटल किया जाएगा। इसलिए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ई-फाइलिंग की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इस बाबत अधिवक्ता और अधिवक्ताओं के लिपिक को समय-समय पर ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर ने कहा कि प्रोजेक्ट को एक गेम चेंजर के रूप में लिया जा रहा है। हम एडवोकेट एवं एडवोकेट क्लर्क न्यायालय और मुअक्किल के बीच में कड़ी है। न्यायालय की प्रक्रिया में वकील एक स्तंभ का काम करते ह...