औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने मंगलवार को जिले के अधिवक्ता संघ एवं विधि संघ भवन पहुंचकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की और समर्थन मांगा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिया और उनके सरल व्यवहार की सराहना की। अधिवक्ताओं ने कहा कि लंबे समय बाद ऐसा प्रत्याशी मिला है जो सबको साथ लेकर चलने और समाज के हर वर्ग के सुख-दुख में शामिल रहने की सोच रखता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे सदैव अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे और उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके बाद उनकी आशीर्वाद यात्रा भी दिनभर जारी रही। उन्होंने ओरा, रेणु बिगहा, शेखपुरा, राजपुर, करहारा, मडरिया, भरवर, सोनबरसा और आनंदपुरा सहित कई गांवों क...