जौनपुर, सितम्बर 18 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं पर पुलिस की ज्यादती और अधिवक्ताओं के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने पर तहसील अधिवक्ताओं में आक्रोश है। तहसील में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं का समूह गुरुवार को तहसील परिसर में जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के कृत्य और अधिवक्ताओं के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की घोर निंदा की और साथियों के समर्थन में कंधे से कंधा मिलाकर एक जुटता के साथ आर पार की लड़ाई का संकल्प लिया। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के महामंत्री नंद ला...