अंबेडकर नगर, अप्रैल 24 -- अम्बेडकरनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के विरोध में बुधवार को कचहरी के अधिवक्ताओं ने कड़ी भर्त्सना की। बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्र की अध्यक्षता एवं सचिव विशाल सिंह के संचालन में हुए शोकसभा में अधिवक्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। बार अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से आंतकियों ने कायरता पूर्ण हमला कर निहत्थे दो दर्जन से अधिक पर्यटकों को अपनी गोलियों का शिकार बनाया है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने भारत सरकार से मांग किया कि घटना में शामिल आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचाते हुए कश्मीर में में पूर्णतया: शांति बहाली की स्थापना की जाए। शोकसभा में पंडित ताराकांत त्रिपाठी, डीपी सिंह, राज्यबर्धन पांडेय, मो. ताबिस, विनोद कुमार पांडेय, अनुरूद्ध वर्मा, विजय कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी ...