बदायूं, सितम्बर 11 -- तहसील बार एसोसिएशन के बार भवन में अध्यक्ष दिनेश सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार न्यायालय में चार सितंबर को हुई घटना के विरोध में बुधवार को कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं को कहना है कि चार सितंबर को हुए अधिवक्ता आशा दीक्षित प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा सही धाराओं में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने पर वादकारियों को वापस लौटना पड़ा। अधिवक्ताओं ने कोतवाली पुलिस की कार्यशैली को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान बाबूराम कश्यप, अमीन अंसारी, जसवीर राठौर, मोहम्मद इशहाक आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...