गंगापार, नवम्बर 8 -- शुक्रवार को कोरांव तहसील में प्रैक्टिस करने वाले दो अधिवक्ताओं ने अपनों स्वजनों को खो दिया। जिससे तहसील में शोक का माहौल देखा गया। तहसील कोरांव में विधि व्यवसाय करने वाले नगर पंचायत कोरांव के अधिवक्ता रामकृष्ण कुशवाहा के बड़े भाई रामधनी कुशवाहा और अधिवक्ता रामबाबू वर्मा के चाचा के आकस्मिक निधन से स्थानीय अधिवक्ता संघ ने शुक्रवार को बार संघ के मुखिया राम बहादुर सिंह और मंत्री लक्ष्मीकांत शुक्ल की अगुआई में दोपहर दो बजे शोकसभा करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान स्थानीय अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...