श्रीनगर, जून 22 -- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देश पर रविवार को श्रीनगर में अधिवक्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। तहसील विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं सिविल जज अलका के नेतृत्व में न्यायालय परिसर, डांग, गढ़वाल विवि परिसर सहित श्रीनगर व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्लास्टिक का कूड़ा-करकट एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। अभियान में स्थानीय लोगों से कूड़े को कूड़ेदान में डालकर शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की गई। सिविल जज अलका ने कहा कि लोगों को स्वच्छता को अपने स्वभाव में लाने की जरूरत है, तभी जाकर शहर, प्रदेश और देश स्वच्छ होगा। उन्होंने सभी लोगों से शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए कूड़ा-करकट कूड़ादान में डालने की अपील की। अभियान में बार एसोस...