गोड्डा, जुलाई 5 -- गोड्डा। शनिवार को अधिवक्ता संघ के नए भवन में एक स्मृति सभा का आयोजन कर भाकपा (माले) के पूर्व जिला सचिव दिवंगत शिव प्रसाद तिवारी को भावभीनी शब्द - श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता जहीर अहमद ने तथा संचालन अधिवक्ता सुधेंदु शेखर झा ने की। वक्ताओं में सभाध्यक्ष जनाब अहमद के अलावा अधिवक्ता सर्वजीत झा , वामपंथी नेता अरुण सहाय, वरीय अधिवक्ता रतन दत्ता, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेश चन्द्र झा, दिलीप कुमार तिवारी, सादिक अहमद एवं अफसर हसनैन ने स्व. तिवारी को वाम विचारधारा में आजीवन अटूट विश्वास रखने वाले मृदुभाषी एवं विनम्र शख्स बताया। वक्ताओं ने कहा कि वामपंथी विचारधारा के प्रसार एवं प्रशिक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत तथा पार्टी का वैचारिक एवं बौद्धिक प्रतिनिधत्व करने वाले कामरेड तिवारी की जीवन पर्यंत योगदान क...