दुमका, अक्टूबर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दुमका के सांसद नलिन सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद एवं महासचिव राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को दिए अलग-अलग ज्ञापन में संघ के लिए भूमि उपलब्ध कराने एवं अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड निर्माण को लेकर सांसद निधि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि स्थापना काल से संघ को मात्र 4 कट्ठा जमीन उपलब्ध है। जिसमें 700 अधिवक्ताओं को बैठकर न्यायिक कार्य निपटारा करने में काफी परेशानी होती है। अधिवक्ता सड़क किनारे बैठने को मजबूर है। बताया है कि राज्य सरकार से 4.5 करोड़ रुपये की राशि भवन निर्माण के लिए आवंटित हुई है। भवन निर्माण के लिए 100 गुणा 100 वर्गफुट...