रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर जिला बार भवन में बुधवार को अधिवक्ता परिषद इकाई द्वारा संविधान दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में भारत का संविधान विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। यूनिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य कुंदन सिंह राठौड़ ने संविधान में हुए प्रमुख संशोधनों पर विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ अधिवक्ता बरीत सिंह ने अधिवक्ता परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। परिषद की वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष्नी द्विवेदी ने संविधान द्वारा प्रदत्त सामाजिक जिम्मेदारियों की जानकारी साझा की। अधिवक्ता विजय प्रजापति ने संविधान की प्रस्तावना और संरचना पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने समाज व संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली। अध्यक्षता डीडी गुणवंत और संचालन जिला महामंत्री दुर्गेश मोहन शर्मा ने किया। कार्...