अयोध्या, नवम्बर 3 -- रुदौली/भेलसर संवाददाता। रुदौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सोमवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) को तहसील संबंधित पांच सूत्री ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि तहसील में कई दर्जन अविवादित पत्रावली विचाराधीन है, उनका निस्तारण नही हो रहा है जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। मुख्तारनामा के द्वारा हुए बैनामा का नामान्तरण नहीं हो रहा है। अंश निर्धारण की पत्रावलियां बिचाराधीन है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अमलदरामद की पत्रावलियां समय पर अमलदरामद नही होती है, 6-6 माह तक पड़ी रहती है। असंक्रमणीय पत्रावलियां समय अवधि के उपरान्त भी संक्रमणीय भूमिधर दर्ज नहीं किये जाते है। अगर कोई काश्तकार असंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर दर्ज कराना चाहता है तो पत्रावली पर लेखपाल द्वारा रिपो...