रांची, अगस्त 5 -- रांची। झारखंड आंदोलन के महानायक और दिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर रांची जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गहरा शोक प्रकट किया और मंगलवार को जिला बार भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, महासचिव संजय कुमार विद्रोही, उपाध्यक्ष बीके राय समेत वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभा में अधिवक्ताओं ने शिबू सोरेन के राजनीतिक संघर्ष, आदिवासी समाज के प्रति समर्पण और झारखंड राज्य के निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि उनका जीवन संघर्ष और संकल्प का प्रतीक रहा है। वे न सिर्फ एक राजनेता, बल्कि जनजातीय समाज की आवाज थे, जिन्हों...