संभल, सितम्बर 7 -- अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को अधिवक्ता परिषद ब्रज जनपद इकाई सम्भल के सदस्यों ने रामबाग रोड के वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों से हाल-चाल जाना और उनकी सेवा की। जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों के प्रति सम्मान और सेवा की भावना को बढ़ावा देना है। इस दौरान अधिवक्ता परिषद ब्रज के प्रमुख सदस्य विष्णु कुमार शर्मा, विभोर बंसल, प्रवीण गुप्ता, विक्रम सिंह चौहान, अमरीश अग्रवाल व विकास कुमार मिश्रा आदि रहे। आश्रम की प्रबंधक नीरज मिश्रा ने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...