आगरा, नवम्बर 26 -- डॉ. आंबेडकर बार एसोसिशएन द्वारा 76वां संविधान दिवस बुधवार को दीवानी स्थित पार्क में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भारतीय संविधान की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही भारतीय संविधान में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए संविधान की रक्षा एवं उसके बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता करतार सिंह भारतीय ने संविधान दिवस को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता राजीव सौनी, संचालन अर्जुन सिंह एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी सिंह, आरएस मौर्य, भारत सिंह, सुरेंद्र कुमार पाथरे, मुकेश निम, सतीश शमी, सुरेश चंद गौतम, राधा यादव, उमेश यादव, विमल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...