देहरादून, नवम्बर 29 -- देहरादून। चैंबर निर्माण की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने शनिवार को देहरादून में रैली निकाली। घंटाघर पर उन्होंने सड़क जाम कर आक्रोश जताया। अधिवक्ताओं का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर सरकार से कई बार बात कर चुके हैं, लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हो पाया है। उधर घंटाघर पर जाम होने के कारण राजपुर रोड, चकराता रोड, सहारनपुर रोड पर जाम के हालात बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...