हापुड़, अप्रैल 24 -- हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें पुलवामा में आतंकवादी हमला करने वाले आतंकवादियों और उनके संगठनों को नष्ट करने की मांग की गई। बुधवार को हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल, सचिव वीरेंद्र सैनी के नेतृत्व में अधिवक्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां बार के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि भारत वर्ष के अभिन्न अंग कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा 22 अप्रैल को देश के विभिन्न क्षेत्रों से घूमने के लिए आए पर्यटको से धर्म पूछकर आई.डी. कार्ड देखकर एक विशेष धर्म के लोगो की नृशंस व जघन्य हत्या की गई है। जिसमें करीब 28 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है । जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं। इस आ...