शामली, मार्च 5 -- विकास प्राधिकरण (एमडीए) द्वारा जनपद शामली के 56 गांवों को अपने क्षेत्र में शामिल किए जाने के बाद स्टांप दरों में वृद्धि का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने रजिस्टार कार्यालय में हंगामा करते हुए तालाबंदी की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने रजिस्टार कार्यालय में कार्य बंद किए रखा। विकास प्राधिकारण एमडीए द्वारा जनपद शामली के 56 गांवों को अपने क्षेत्र में शामिल किया है। इससे स्टांप दरों में वृद्धि होने से जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं व स्टांप एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से विरोध किया। उन्होने रजिस्टार कार्यालय में पहुंचकर कार्य बंद कराया और रजिस्टार कार्यालय में तालाबंदी की। अधिवक्ताओं का कहना है कि एमडीए द्वारा इन गांवों को अपने दायरे में लेने से स्टांप की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिससे आम जनता और संपत्ति क...