बागपत, सितम्बर 12 -- तहसील के बार हॉल में गुरुवार को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिवकुमार गोड ने अधिवक्ताओं से कानून के संबंध में कई बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा उनके सामने अपनी कुछ समस्याएं भी रखी, उन्होंने समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। चेयरमैन ने बार काउंसिल में अधिवक्ताओं को रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि सीओपी (प्रैक्टिस सर्टिफिकेट) नंबर लेने के लिए साक्षात्कार होता है, जिसमें अधिवक्ता से केवल सामान्य सवाल ही पूछे जाते है। इसमें एफआईआर की फुल फॉर्म या अन्य सामान्य धाराओं के बारे में भी पूछ लिया जाता है, और इसके उपरांत सीओपी नंबर जारी कर दिया जाता है। सीओपी मिलने के बाद ही अधिवक्ता न्यायालयों में कानूनी रूप से प्रैक्टिस कर सकते हैं। वहीं अधिवक्ताओं ने उनसे कह...