अमरोहा, जनवरी 13 -- अमरोहा। बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा ने भी पेशकार राशिद हुसैन की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। सोमवार को बार रूम में आयोजित शोकसभा में दो मिनट का मौन रख अधिवक्ताओं ने मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। वहीं, शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। पेशकार राशिद हुसैन की मौत के चलते अदालतों में भी दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। पैरवी नहीं होने के चलते वादकारियों को भी मुकदमों में तारीख लगवाकर लौटना पड़ा। इस दौरान बार अध्यक्ष सलीम खान, सचिव सतीश कुमार त्यागी, कपिल चिकारा, इफ्तेखार सैफी, नन्हे सिंह सैनी, नरेंद्र पोसवाल, परम सिंह, अनिल कुमार, जुबैर, आदिश सैफी, मुराद आरिफ, आरिफ मलिक, उबैद फहीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...