चंदौली, सितम्बर 9 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा संयुक्त बार के अधिवक्ता लम्बे समय से तहसील में मुंसफी न्यायालय शुरू कराये जाने की मांग कर रहे है। सोमवार को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर से मुलाकात की। इस दौरान तहसील में मुंसफी न्यायालय शुरू कराने की मांग की। एसडीएम ने अधिवक्ताओं को शीघ्र पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील क्षेत्र में तीन ब्लॉक सकलडीहा, बलुआ, धानापुर, धीना और चौकी होने के चार सौ से अधिक गांव के ग्रामीणों को न्याय पाने के लिये जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। इसके लिये कई बार अधिवक्ताओं को धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा। अधिवक्ताओं के काफी प्रयास के बाद उच्च न्यायालय की ओर से मुंसफी न्यायालय की संचालन को लेकर बीते दिनों निर्देशित किया गया। जिसके लिये तहसील प्रश...