संभल, सितम्बर 20 -- दि सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन एल्डर्स कमेटी चुनाव वर्ष 2025-26 की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव किया जाना जरुरी है। बैठक में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया। कहा कि वार्षिक सदस्यता शुल्क 27 सितंबर तक निवर्तमान कोषाध्यक्ष अमर सिंह सैनी के पास जमा करा ली जाए। 29 सितंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 4 अक्टूबर नामांकन की तिथि तय की गई। वहीं 6 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से नामांकन वापसी और 3 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। यदि चुनाव होना आवश्यक हुआ तो 9 अक्टूबर को मतदान होगा। यदि नहीं तो चयनित कार्यकारिणी की घोषणा होगी और शपथ ग्रहण की तिथि चुनाव के बाद रखी जाएगी। इस दौरान इफ्तेखार अहमद, अरविंद कुमार, अमर सिंह सैनी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता चेयरमैन नलिन जैन...