संतकबीरनगर, दिसम्बर 2 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील में व्याप्त अनियमितता के विरोध पिछले तीन माह से जारी अधिवक्ताओं का न्यायिक बहिष्कार सोमवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध जताया। हड़ताल से न्यायिक कार्य प्रभावित है। तहसील में मुकदमों की तारीखों पर पहुंचने वाले वादकारियों को निराश होना पड़ रहा है। तहसील के अधिवक्ता एसडीएम और तहसीलदार से कार्य पद्धति में सुधार लाने की मांग कर रहे हैं। धनघटा तहसील में सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद चौधरी, पूर्व अध्यक्ष लाल शरण सिंह ने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार नियम के नाम पर फरियादियों को परेशान कर रहे हैं। हर काम में हीलाहवाली कर लोगों को परेशान कर रहे हैं। तहसीलदार का व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है। दोनों अधिकारियों से कार्य व्यवहार में परिवर्तन ल...