बेगुसराय, सितम्बर 30 -- बेगूसराय। जिला अधिवक्ता संघ भवन में सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाकर प्रसाद वर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। अधिवक्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। जिला वकील संघ के अध्यक्ष ध्रुव कुमार तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि प्रभाकर प्रसाद वर्मा विद्वान अधिवक्ता थे और वे हमेशा जूनियर अधिवक्ताओं के मार्गदर्शक की भूमिका निभाते रहे। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता वशिष्ठ कुमार अम्बष्ट, विनोद कुमार सिन्हा, स्टेट बार काउंसिल सदस्य संजीव कुमार, लोक अभियोजक संतोष कुमार सिन्हा, शशि भूषण सिंह, अरविंद कुमार सिन्हा, भारत भूषण मिश्र, पंकज कुमार सिन्हा, दीपक सिन्हा, रामानुज ईश्वर, रामप्रमोद सिंह आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...