एटा, नवम्बर 21 -- तहसील बार एसोसिएशन ने तहसीलदार को स्थानांतरित कराने के लिए चल रहा आंदोलन 22वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को प्रदेश बार काउंसिल अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ के जलेसर आगमन पर अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश बार काउंसिल अध्यक्ष शिवकिशोर गौड चुनाव में मतदाताओं से मिलने जलेसर आए। दोपहर में आगमन पर अधिवक्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने दिए ज्ञापन में तहसीलदार को स्थानांतरित करने के लिए 22 दिन से चल रहे आंदोलन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष रामनिवास यादव, सचिव गौरव जादौन, प्रमोद कुमार राठी, युवराज यादव, रामनरेश यादव, रमेश पाल सिंह, कमलेश सारस्वत, सुनील दीक्षित, राजेश कुमार शर्मा, डीएस यादव, शाहनवाज खान, सुनील यादव, विकेंदृ उपाध्याय, सुदीप पाठक, रामप्रकाश सिंह, ऐदल सिंह बघेल, सुबोध ज...